धूम धाम से सम्पन्न हुआ विश्वविख्यात श्री हनुमान बालाजी महाकुम्भ – 2015
पूरे विश्व को जिस भक्तिमय महोत्सव का इन्तज़ार रहता है वो है “श्री हनुमान बालाजी महाकुम्भ”
त्रि- दिवसीय श्री हनुमान बालाजी महाकुम्भ श्री हनुमान जयंती के उपलक्ष्य मे मनाया जाता है
प्रथम दिवस पर श्री हनुमान बालाजी पालकी शोभा यात्रा का आयोजन किया जाता है जिसमे श्री हनुमान बालाजी महाराज के बाल स्वरुप को पालकी मे सजा कर नगर कीर्तन किया जाता है
दुसरे दिन श्री हनुमान बालाजी महाराज के जन्मोत्सव की ख़ुशी मे शगुन मेहँदी एवं श्री सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाता है जिसमे माता, बहने एवं भाई सभी अपने हाथो मे मेहँदी लगाते है व् सामुहिक सुन्दर कांड पाठ करते है
तीसरे दिन विश्वविख्यात श्री हनुमान बालाजी महाकुम्भ के नाम से विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाता है जिसमे संतो, महंतो व् महामंडलेश्वरो का शुभ सानिध्य रहता है,
जिसमे मुख्यरूप से इस बार
* महामंडलेश्वर श्री दाती जी महाराज (महंत श्री शनि धाम),
* महंत श्री सुरेंदर नाथ अवधूत जी (कालका माता मंदिर)
* महामंडलेश्वर मार्तण्ड पुरी जी
* महंत गंगा राम जी (किलकारी भेरो नाथ मंदिर, प्रगति मैदान )
* पंडित राम नरेश पराशर जी (महंत दुर्गा माता मंदिर शाहदरा)
श्री हनुमान बालाजी महाकुम्भ मे पधारे I
दोपहर 2 बजे ज्योति प्रचंड एवं हवन के बाद भजन संध्या का शुभ आरम्भ हुआ I जिसमे इस बार 16 भजन गायकों ने अपनी हाजरी श्री हनुमान बालाजी महाराज के चरणों मे लगाई जिसमे आमंत्रित भजन गायक :
1. परम श्रद्धेय श्री नन्द किशोर शर्मा जी( नन्दू जी)
2. इंदु खन्ना
3. मास्टर कोको
4. बब्बू सिंह खानपुरिया(पंजाब)
5. विनय जोशी(दिल्ली)
6. सन्नी धवन(दिल्ली)
7. लक्की वधवा (भटिंडा पंजाब)
8. मोनिका विज
9. राजेश लालचोला (जबलपुर)
10.साहिल सागर (दिल्ली)
11. प्रशांत सुर्यवंशी (दिल्ली)
12. मनी मैनरो (दिल्ली )
13. आकाश बिब्बो (दिल्ली)
14. रेणु (दिल्ली)
15. अंजली
16.प्रेम मेहरा
आदि I श्री हनुमान बालाजी महाराज का आशीर्वाद लेने के लिये दिल्ली ही नही, बल्कि कई राज्यों से अनन्य भक्तो का हजूम महाकुम्भ मे आया I श्री हनुमान बालाजी महाराज ने अपनी कृपा हर भक्त पर बरसाई I शाम 4 बजे से भंडारा प्रशाद की व्यवस्था शुरू कर दी गई I मध्य रात्रि तक चले बालाजी महाराज के जन्मोत्सव मे सभी भक्तो ने नांच कर अपनी हाजरी लगाई I
इस कार्यक्रम के आयोजक
श्री बाला जी शरणम परिवार ट्रस्ट (पंजी)
चेयरमैन : राजीव अग्रवाल , प्रधान : मोहित अग्रवाल जी ने जानकारी दी I